बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहटा के सिनेमा मालिक निर्भय सिंह हत्याकांड का हुआ खुलासा,मुंबई से गिरफ्तार हुए आरोपी,घटना के बाद हो गए थे फरार

181

पटना Live डेस्क. बिहटा के उदय चित्र सिनेमा के मालिक निर्भय सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है…इस बड़े हत्याकांड को पुलिस ने बड़ी चुनौती के तौर पर लिया था.. और एसएसपी खुद मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का जिम्मा संभाल रहे थे… इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे बाद घटना के मुख्य आरोपी अक्षय उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी…अक्षय की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ को दौरान हुए खुलासे के बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें तेज कर दी….इस सिलसिले में अपराधियों की गिरफ्तार के लिए कई जगह छापेमारी भी की गई….पुलिस की जानकारी के मुताबिक अक्षय के खिलाफ डकैती..लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से ही दर्ज थे…पुलिस ने बताया कि अपराधियों का यह गैंग अपराध को अंजाम देकर भूमिगत हो जाता था…इस बीच तकनीकी और वैज्ञानिक आधार पर इस मामले को जांच कर रहे एसएसपी पटना को खुफिया जानकारी मिली की इस हत्याकांड का आरोपी और कुख्यात अपराधी शंकर चौधरी दूसरे पेशेवर लुटेरों के साथ मुंबई में छिपकर रह रहा है…पुख्ता जानकारी के बाद एसएसपी पटना ने अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को मुंबई भेजा…जहां पहुंचकर पुलिस ने शंकर चौधरी के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की..छापेमारी के दौरान ही पुलिस को यह जानकारी मिली की कुख्यात शंकर चौधरी और उसके गैंग के कुछ अपराधियों को यहां देखा गया है..जानकारी के बाद पुलिस ने मुंबई के पवई इलाके में जाल बिछाया और शंकर चौधरी और रिक्की नाम के  दोनों को गिरफ्तार किया…शंकर और रिक्की की गिरफ्तारी के बाद उऩसे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीसरे अपराधी और शूटर मो शब्बीर को बिहार से ही गिरफ्तार कर लिया गया…पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि जेल में रहने के दौरान ही इनका आपस में परिचय हुआ था…और निशांत कुमार उर्फ अमित के कहने पर शंकर चौधरी सबों को लेकर बिहटा पहुंचा था जहां सबों ने मिलकर सिनेमा मालिक निर्भय सिंह की दर्दनाक हत्या कर दी…

 

Comments are closed.