बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – (वीडियो) पटना में इंस्पेक्टर की पत्नी की कार तोड़ कर एक लाख की चोरी

206

पटना Live डेस्क। पटना में चोर उच्चक्को की करतूतें रुकने का नाम नही ले रही है। इसी क्रम में अभी अभी राजधानी के बेउर थाना क्षेत्र में एक एक्साइज इंस्पेक्टर की पत्नी की फोर व्हीलर से एक लाख रुपये कांच तोड़कर उड़ा लिए गए।
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार एक्साइज इंस्पेक्टर की पत्नी कुछ देर पहले ही निजी काम खातिर बैंक से एक लाख रुपये निकालकर
बेउर स्थित अपने आवास पर लौटी थी। गाड़ी में ही पैसे छोडकर किसी काम खातिर महज कुछ मिनटों खातिर अपने घर गई और लौटी तो कांच के शीशा टूटा हुआ मिला और पैसे गायब थे। गाडी का टूटा हुआ विंडस्क्रीन और पैसे गायब देखकर उनके होश उड़ गए।

 

Comments are closed.