बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – पटना Live के खुलासे पर क्वीक एक्शन CM और हेल्थ मिनिस्टर पर पैसे लेने का सनसनीखेज आरोप लगाने वाले डॉक्टर पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी छापेमारी

325

पटना Live डेस्क। बिहार के CM नीतीश कुमार, हेल्थ मिनिस्टर और DM समेत सरकारी महकमे के विभिन्न अधिकारियों पर पैसे लेने का आरोप लगाने और कई अन्य सनसनी खेज खुलासे करने वाले वायरल ऑडियो के बात पटना Live द्वारा इस शीर्षक …
Super Exclusive -(ऑडियो) बिहार के एक डॉक्टर ने खोला सरकार का सच – DM से लेकर हैल्थ मंत्री मंगल पाण्डेय से CM नीतीश तक पहुचता है रुपया

Super Exclusive -(ऑडियो) बिहार के एक डॉक्टर ने खोला सरकार का सच – DM से लेकर हैल्थ मंत्री मंगल पाण्डेय से CM नीतीश तक पहुचता है रुपया

के द्वारा न केवल खबर का खुलासा किया गया था बल्कि भगवानपुर प्रखंड प्रमुख और PHC में तैनात डॉक्टर की बातचीत का ऑडियो में साझा किया गया था। इस खबर को पटना Live द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद पूरे जिले के सरकारी अमले समेत राजधानी पटना के सियासी गलियारों में भी जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न मंचो पर इसको जमकर न केवल आम लोगों ने साझा किया बल्कि कड़ी प्रतिक्रिया भी दी। फिर क्या था बेगूसराय के डीएम नौशाद यूसुफ और एसपी आदित्य कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जिले के भगवानपुर PHC में अनुबंध पर तैनात डॉक्टर सुरेश कुमार पर एफआईआर का आदेश दे कर अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है। इस वायरल ऑडियो के बाबत एसपी आदित्य कुमार का कहना रहा कि

वही भगवानपुर पीएचसी के डॉक्टर सुरेश कुमार के खिलाफ भगवानपुर थाने में FIR दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को डीएसपी बी के सिंह और एसडीओ डॉ निशांत पूरे मामले की छानबीन करने भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले से जुड़े तमाम तथ्यों की न केवल जांच की बल्कि पीड़ित पत्रकार सह सरपंच चंदन कुमार से मामले के सच को जाना।

उल्लेखनीय है कि चंदन कुमार के बेटे की मौत प्रसव के दौरान हो गई थी। जांच के दौरान और चिकित्सक और प्रखंड प्रमुख की बातचीत के वायरल ऑडियो में नवजात की मौत PHC में तैनात नर्स के लापरवाही के कारण हुई थी। लेकिन पैसे और पहुँच के बल पर पूरे मामले को रफा दफा कर दिया गया था।

 

Comments are closed.