बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘जीरो टॉलरेंस की बात न करें नीतीश,नहीं तो खुल जाएगी पोल’-शिवानंद तिवारी

166

पटना Live डेस्क. राज्य की महागठबंधन सरकार में आज का दिन बेहद अहम है. विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरु होने से पहले नीतीश कुमार के पर बढ़ते दवाबों के बीच जेडीयू विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है साथ ही राजद विधायक दल की भी एक बैठक अलग से होने वाली है. इन सियासी गहमागहमी के बीच राजद के करीबी शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतश कुमार का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस बस ढोंग है. नीतीश क्या दूध के धुले हैं? अगर भेद खुला तो कई गड़े मुद्रे उखड़ेंगे, इसलिए मामले के तूल देना ठीक नहीं है. कभी जेडीयू के खासमखास रह चुके शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को धमकी देते हुए कहा कि, ‘नीतीश कुमार कौन होते हैं तेजस्वी से जवाब मांगने वाले,क्या वो अदालत हैं? या सीबीआई ने उन्हें आउटसोर्स पर रखा है’. नीतीश को लालू से बैठकर बात करनी चाहिए लेकिन उन्होंने लालू यादव से बात तक नहीं की. शिवानंद ने कहा, ‘नीतीश बोल रहे हैं कि तेजस्वी जनता के बीच जाएं और लोगों के बीच साक्ष्य प्रस्तुत करें और उनके प्रवक्ता बोल रहे हैं कि तेजस्वी सभी सवालों का जवाब दें. नीतीश का कोर्ट हैं क्या? क्या सीबीआई ने उनको आउटसोर्स किया है.’

उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि नीतीश देश के गठबंधन का नेतृत्व करें लेकिन उनके नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जिस तरह जवाब की मांग कर रहे हैं वो राजद की 27 अगस्त की रैली में दिया जाएगा। तिवारी ने साफ कहा कि जीरो टोलरेंस की बात नीतीश कुमार ना ही करें तो ठीक है, नहीं तो उनकी पोल खुल जाएगी।

Comments are closed.