बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कुमार हो सकते है राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार – बोले के सी त्यागी

284

पटना Live डेस्क। जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी जल्द ही पेश कर सकते है ये कहना है जदयू के महासचिव सह राष्टीय प्रवक्ता के सी त्यागी का। बकौल त्यागी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के लगतारा तीसरी बार सीएम बने नीतीश कुमार से ज्यादा सशक्त और तजुर्बे कार उम्मीदवार ही भारत का राष्ट्रपति बन सकता है। ये बाते के सी त्यागी ने रविवार को जदयू कार्यकर्त्ताओं के समागम के दौरान कहा।
सनद रहे कि कार्यकर्ताओं के समागम का उद्घाटन करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह नेशनल स्पोक्स पर्सन ने अपनी बातों को विस्तार देते हुए कहा कि जदयू समेत तमाम उनकी सोच वाली सियासी दल चाहते है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति का चुनाव लड़े। वही त्यागी ने कहा कि जल्द ही इस बाबत फैसला लिया जाएगा।
फिर त्यागी ने अपने बातों की मजबूती खातिर दलील देते हुते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब विरोधी है। मजबूत विपक्ष होगा तभी सभी मिलकर केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों का विरोध कर पाएंगे और देश मे सिर्फ जदयू ही ऐसी पार्टी है जो इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठती है।

Comments are closed.