बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive (वीडियो) कटिहार जेल का खौफ़नाक सच,वायरल हुआ एक विडीयो और जेल से रंगदारी मांगने का एक ऑडियो क्लिप

437

पटना Live डेस्क। बिहार की जेलों का हाल क्या है यह किसी से छुपा नही है। जेल के अंदर दबंग कैदियों की समांतर सत्ता चलती ही है साथ ही मोबाइल के जरिये रंगदारी मांगने और गैंग ऑपरेट करने की बाते अब सामान्य घटना बन गई है। लब्बोलुआब यह है कि शासन प्रशासन ने भी इसको सामान्य घटना मान लिया है। इसी कड़ी में कटिहार जेल में निरीह और नए कैदियों के संग मारपीट और मोबाइल की मौजूदगी से जुड़ी एक ख़बर वायरल हो रही है।

                        कटिहार के जेल प्रशासन और जेल के अंदर हालात कितने बद से बदतर है इस हालत को बयां करने के लिए वायरल वीडियो ही काफी है। जेल के  अंदर सौ से ज्यादा मोबाईल फोन आज भी मौजूद हैं। जिसका इस्तेमाल लोगों से रंगदारी मांगने में किया जा रहा है। कटिहार जेल में नए गए कैदियों को जेल में प्रताड़ित करने और उनके घर फोन कर रंगदारी मांगने का एक बृहद और बड़ा नेटवर्क बदस्तूर एक लंबे समय से जारी है। सुुनेे…कैसे मांगी जाती है रंगदारी इसकी एक बानगी – कटिहार जेल से मोबाइल नंबर 7645074717 से मो मोसिम जो शराब पीने के जुर्म में जेल में है उसके दंडखोरा के घुसमर स्थित घर पर उसके भाई के नंबर पर 952363**93 पर फ़ोन कर कैसे मांगी गई …. सुनिए पूरा ऑडियो कैसे गिड़गिड़ा रहा है कटिहार जेल में बंद कैदी अपने परिजन के आगे फोन पर मत छुड़ाना 3 महिने पर पैसे दे दीजिए – –

कैसे होता है ये गोरखधंधा

जेल सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर कुल 24 वार्ड हैं। जेल के हर एक वार्ड की हर महीने की नीलामी होती है। इस महीने यानी सितंबर माह की बोली प्रत्येक वार्ड 25 हजार के हिसाब से लगी है। आरोप है कि ये तमाम गोरखधंधा जेल अधीक्षक के मिलीभगत से बदस्तूर जारी है।कटिहार जेल से निकले एक कैदी ने बताया कि जेल के अंदर सौ से ज्यादा मोबाईल फोन मौजूद है,जिसका इस्तेमाल लोगों से रंगदारी मांगने में किया जाता है और अगर को कैदी इन मोबाइलों से अपने घर बात करना चाहता है तो उसे बात करने कि भी सुविधा इस मोबाईल से उपलब्ध कराई जाती है जिसकी कॉल दरें 50 रुपये प्रति मिनट वसूली जाती है।

जेल में हर चीजों का रेट तय है

कटिहार जेल में कोई भी नया कैदी अगर जेल के अंदर जाता है तो वार्ड में रहने ख़ातिर वार्ड के ठेकेदार द्वारा 3000 रुपये जेल में वसूला जाता है। वार्ड में नए कैदी पर पैसे ख़ातिर कैसे कैसे जुल्म ढाये जाते है देखिये एक कैदी द्वारा भेजी गई वीडियो क्लिप …

वही अगर कोई व्यक्ति शराब अधिनियम उलंघन के केस में जेल पहुचता है तो उससे 5000 रुपये वसूले जाते हैं।जेल के अंदर बंद कैदी का केस अगर सुलहनामे में ख़त्म हो जाता है तो उससे 500 प्रति कैदी वसूले जाते हैं।

वकालतनामा पर हस्ताक्षर ख़ातिर भी लगता पैसा

यहाँ तक कटिहार जेल में वकीलों से भी ये रकम वसूली जाती है। अगर कोई वकील वकालतनामा में अपने मुक्किल के हस्ताक्षर के लिए जेल के अंदर भेजते है तो प्रति वकालतनामा 20 रुपये वसूले जाते है। यह बात  शंकर सिंह,अधिवक्ता ,सिविल कोर्ट, कटिहार ने बताया।

कैदियों ने अवैध वार्ड टेंडर को बनाया रोजगार

कटिहार जेल के वार्ड का अवैध टेंडर लेने वाले कई ऐसे कैदी और विचारधीन कैदी हैं जो इसे रोजगार की तरह करने लगे हैं और हर महीने इस तथाकथित रोजगार से कमाए हुए रुपये जेल से घर भी भेजते हैं। हद तो ये की बक़ौल अधिवक्ता शम्भू चौधरी के ये दबंग कैदी जब कभी जेल से रिहा हुए तो कोई छोटे-मोटे केस खुद अपनो से करा कर फिर से जेल के भीतर चले जाते है और वार्ड ठेकेदारी के जरिये अवैध कमाई करने लगते है। यानी जेल अब इनके लिए कमाई का स्रोत बन चुका है।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस बड़े खुलासे और कटिहार जेल के वायरल वीडियो के बाबत जिले के जिला पदाधिकारी के संज्ञान में मामला आते ही त्वरित करवाई करते हुए जेल अधीक्षक को इसकी सत्यता कर जाँच करने का निर्देश निर्देशित किया गया। जिसके बाद जेल अधीक्षक को छापेमारी के दौरान 2 मोबाईल फोन मिले। वही जेल अधीक्षक ने वायरल हुए विडीयो पर संज्ञान व विडियो में फ़रियाद लगाते कैदी मन्नान के शिकायत पर सहायक थाना कटिहार में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें शैलेन्द्र कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।ये तमाम बातें जेल अधीक्षक,कटिहार द्वारा बताया गया है।

Comments are closed.