बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू की संपत्ति पर अब जेडीयू ने भी उठाए सवाल

167

राज्य में सियासी घमासान के बीच अब गठबंधन सरकार में राजद की साझेदार जेडीयू ने भी लालू प्रसाद की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े किए हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद से सवाल करते हुए कहा कि,लालू यादव परिवार की अकूत संपत्ति का श्रोत क्या है? इसका वो खुलासा करें? उऩ्होंने कहा कि, आरजेडी संपत्ति का खुलासा कर बीजेपी के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दे. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि, हम नैतिक बल के बब्बर शेर हैं और करप्शन से समझौता कभी नहीं कर सकते. कोई भाषाई उन्माद फैलाकर हमारी नैतिक बल को चुनौती ना दे. उधर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी कहा कि पार्टी को सत्ता का मोह नहीं है. जेडीयू कभी भी सत्ता के लिए शासन में नहीं रही है.

अजय आलोक ने साफ कहा कि हमारा रास्ता तय है. राजद को 80 विधायकों को लेकर मुगालते में नहीं रहना चाहिए. सभी 178 विधायक महागठबंधन के हैं. उन्होंने कहा, राजद 2010 को याद कर ले. अकेले उनकी क्या स्थिति थी. राजद ध्यान न भटकाए सिर्फ जवाब दें.

Comments are closed.