बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजद से गठबंधन तोड़ें नीतीश,जेडीयू विधायक ने की मांग

199

पटना Live डेस्क.  राज्य में बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच अब जेडीयू नेता खुलकर अपना बयान दे रहे हैं. पार्टी नेता श्याम बहादुर सिंह ने तल्ख होते जेडीयू-राजद के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उऩ्होंने कहा कि जेडीयू को अब राजद से गठबंधन तोड़ देना चाहिए.जेडीयू विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार दबाव में काम कर रहे हैं.  श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद हमेशा दबाव की राजनीति करते हैं, ऐसे में नीतीश कुमार कबतक दबाव में काम करते रहेंगे. उऩ्होंने आगे कहा कि हम बीजेपी के साथ थे तो ठीक थे, सरकार इतने दबाव में काम नहीं करती थी. अब नीतीश कुमार के बगल में बच्चे बैठे रहते हैं जो कि अच्छा नहीं लगता.

दरअसल सीबीआई की छापेमारी और तेजस्वी यादव के खिलाफ केस के बाद जेडीयू ने उनके इस्तीफे को लेकर राजद पर दबाव बढ़ाया है. फिलहाल नीतीश कुमार ने राजद को तेजस्वी यादव के खिलाफ खुद कार्रवाई करने की बात कही है. इसको लेकर जेडीयू ने राजद को चार दिनों की मोहलत भी दी थी जिसकी समय सीमा खत्म हो चुकी है. हालांकि राजद ने एकसुर से तेजस्वी के इस्तीफे से इनकार कर दिया है.लालू प्रसाद ने भी तेजस्वी के इस्तीफे की जेडीयू की मांग को खारिज कर दिया है और कहा है कि तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है. ऐसे में राजद और जेडीयू के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के खिलाफ कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. ऐसे में जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह का ये बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Comments are closed.