बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू परिवार पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बेटी और दामाद का दिल्लीवाला फार्म हाउस अटैच

252

लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव और उसके परिवार को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार के दिल्ली के सैनिक फार्म स्थित करोड़ों की संपत्ति को अटैच कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कथित रूप से अटैच की गई प्रॉपर्टी लालू यादव के करीबी संबंधियों ने शेल कंपनियों की मदद से यूपीए शासन काल में उनके रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान खरीदी थीं। कुछ दिन बाद इन संपत्तियों को लालू यादव की पत्‍नी राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव, बेटी चंदा, मीसा और रागिनी तथा दामाद शैलेश कुमार के नाम पर ट्रांसफर कर दिया था।

आयकर विभाग ने बेनामी सौदे (निषेध) संशोधन कानून के तहत लालू परिवार की 17 प्रॉपर्टी को तत्कालिक रूप से अटैच करने की बात मानी है। इनकी कुल कीमत लगभग 128 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

बताते चलें कि आयकर विभाग के सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम दिल्ली व बिहार में जो संपत्तियां हैं वह उनके हाथ से जा सकती हैं।

मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग और बेनाम संपत्ति के मामले में लालू का परिवार लगातार इनकम टैक्स, ईडी के रडार पर है।

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Comments are closed.