बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कैंडी टेस्ट मैच: हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के आगे पस्त हुई श्रीलंका,फॉलोऑन को मजबूर

160

पटना Live डेस्क. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट मैच में भी विराट कोहली की टीम इंडिया ने जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. भारत के 487 रन के विशाल स्‍कोर के बोझ तले दबी श्रीलंका टीम की पहली पारी 135 रन पर सिमटी और उसे फॉलोआन को मजबूर होना पड़ा. दूसरी पारी में भी श्रीलंका का एक विकेट गिर चुका है और उसके खाते में महज 19 रन हैं. मैच के दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय दिमुथ करुणारत्‍ने 12 और नाइटवाचमैन बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं. श्रीलंका की पहली पारी में कोई बल्‍लेबाज विकेट पर रुककर संघर्ष करने का माद्दा नहीं दिखा पाया. 48 रन बनाने वाले कप्‍तान दिनेश चंदीमल टॉप स्‍कोरर रहे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. इससे पहले, भारतीय टीम ने आज छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी 487 रन पर समाप्‍त की. टीम को इस स्‍कोर तक पहुंचाने में हरफनमौला हार्दिक पंड्या का प्रमुख योगदान रहा, जिन्‍होंने 96 गेंद पर आठ चौके और सात छक्‍कों की मदद से 108 रन बनाए. वे आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. पंड्या का यह टेस्‍ट का पहला शतक रहा.

फॉलोआन खेलते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी में पहला विकेट 11वें ओवर में ही गिर गया. आउट होने वाले बल्‍लेबाज थे उपुल थरंगा जिन्‍हें उमेश यादव ने बोल्‍ड किया. पहला विकेट 15 रन के स्‍कोर पर गिरा. मैच के तीसरे दिन श्रीलंका टीम की पहली कोशिश पारी की हार से बचने की होगी. तीन टेस्‍ट की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.

इससे पहले भारत के विशाल स्‍कोर के जवाब में श्रीलंका टीम को पहली पारी में तीसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा. तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी यह कामयाबी लेकर आए. उन्‍होंने उपुल थरंगा (5 रन) को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से कैच कराया. पहला विकेट 14 के स्‍कोर पर गिरा. पारी के पांचवें ओवर में शमी टीम के लिए एक और सफलता लेकर आए. उन्‍होंने कोलंबो टेस्‍ट में साहसिक शतक बनाने वाले करुणारत्‍ने (4)को विकेटकीपर साहा से कैच कराया. फॉर्म में चल रहे करुणारत्‍ने के आउट होने की बाद श्रीलंका की बल्‍लेबाजी की बहुत कुछ उम्‍मीदें कोलंबो टेस्‍ट में शतकीय पारी खेलने वाले कुसल मेंडिस पर केंद्रित हो गई थीं. दुर्भाग्‍यवश मेंडिस (18 रन, चार चौके) को कप्‍तान चंदीमल के साथ रन दौड़ने में हुई गफलत के कारण विकेट गंवाना पड़ा. अगले ही ओवर में अनुभवी एंजेलो मैथ्‍यूज (0)के हार्दिक पंड्या की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू होने से श्रीलंका टीम तमाम मुश्किलों में फंस गई.

12 ओवर के बाद चाइनामैन कुलदीप यादव को गेंदबाजी पर लाया गया जिन्‍होंने एक-दो बार चंदीमल को परेशानी में डाला. चायकाल के बाद श्रीलंका टीम ने निरोशन डिकवेला (29 रन, 31 गेंद, चार चौके) और दिलरुवान परेरा (0) के विकेट गंवाए. ये दोनों ही विकेट चाइनामैन कुलदीप यादव के खाते में गए. श्रीलंका टीम का सातवां विकेट कप्‍तान दिनेश चंदीमल (48 रन, छह चौके  के रूप में गिरा जिन्‍हें अश्विन ने राहुल के हाथों कैच कराया. दूसरे छोर पर कुलदीप की गेंदबाजी श्रीलंका के पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल बनी रही. उन्‍होंने पुष्‍पकुमार (10) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया. श्रीलंका का 8वां विकेट 125 के स्‍कोर पर गिरा. श्रीलंका के अगले दो बल्‍लेबाज भी ज्‍यादा देर नहीं टिके.भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्‍होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए. मोहम्‍मद शमी और अश्विन के खाते में दो-दो  विकेट आए.

 

Comments are closed.