बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

हटाए जाएंगे अक्षम शिक्षक! 50 साल की उम्र के उपर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार!

199

पटना Live डेस्क.  पचास साल की उम्र पार कर चुके अक्षम शिक्षकों के खिलाफ राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. यह कार्रवाई माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ हो सकती है. राज्य सरकार ने जिलों के शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि वो 15 सितंबर तक अक्षम शिक्षकों की पहचान करते हुए उनकी सूची मुख्यालय को मुहैया करा दें.

शिक्षा पदाधिकारियों को जारी पत्र में सरकार द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय का हवाला देकर कहा गया है कि इंटर और मैट्रिक परीक्षाओं में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के अक्षम शिक्षकों पर सरकार ने कार्रवाई का फैसला किया था. मुख्यमंत्री के स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला हुआ था कि वैसे शिक्षक जिनकी उम्र 50 साल हो चुकी है और जिनकी अक्षमता और लापरवाही की वजह से बड़ी संख्या में छात्रों के रिजल्ट खराब हुए वैसे शिक्षकों को सरकार ने कार्य मुक्त करने का फैसला किया है.

सरकार के फैसले को अमल में लाने के लिए आवश्यक है कि जिलों के शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रक्षेत्र के वैसे स्कूलों की पहचान करते हुए शिक्षकों का विवरण तैयार कर सरकार को भेजे जिनकी वजह से परिणाम खराब हुए और छात्रों का भविष्य दांव पर लगा.

शिक्षा विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षकों की सूची जिला स्तर से प्राप्त होने के बाद इसे स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा. जिन शिक्षकों के नाम सूची में शामिल होंगे वैसे शिक्षकों को सरकार अपना पक्ष रखने का मौका भी देगी. यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सके इसके लिए आवश्यक है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी 15 सितंबर तक हर हाल में शिक्षकों की सूची तैयार कर मुख्यालय को मुहैया करा दें.

 

 

Comments are closed.