बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

(वीडियो) श्रद्धालुओं को गंगा में सैर करने के लिए पटना जिलाधिकारी ने पानी जहाज का किया शुभारम्भ

367

बृज भूषण कुमार , ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। बिहार के पटना में 351वे प्रकाश उत्सव को लेकर देश विदेश से आये श्रद्धालुओं को गंगा में सैर करने के लिए आज तीन स्टीमर (पानी जहाज)से फेरी सर्विस का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्घाटन पटना डी एम संजय अग्रवाल ने किया ।श्रद्धालुओं के गंगा में सैर करने के लिए आज से तीन जहाज चलाये जा रहे है। जिसमे एक बीबी गिरी जहाज है जिसकी क्षमता 1000 लोगो को बैठने की है।जबकि दूसरा कृलॉन्च कस्तूरबा जहाज है, जिसकी क्षमता 350 लोगो के बैठने की है।आज से पानी के जहाज से सिख श्रद्धालु गंगा की सैर करेगे। सभी जहाज कंगन घाट से गाय घाट तक जाएगी।
पटना डीएम ने बताया कि देश विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं के नौका बिहार के लिए सरकार की ओर से तीन जहाज उपलब्ध कराई गई है, जो श्रधालुओ के कंगन घाट से गाय घाट तक का सैर कराएगी।इस प्रकाश पर में 20 हजार श्रद्धालु पटना साहिब पहुंच गए है और 15 हजार श्रधालुओ की आने की संभावना है। वही श्रद्धालुओ के ठहरने से लेकर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई। जगह -जगह मेडिकल कैम्प की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न इसके लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है।

Comments are closed.