बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेगूसराय: जर्जर बिजली की तार ने उजाड़ी परिवार की दुनिया….महिला की मौत…बच्चे हुए अनाथ..

136

आशीष भूषण/बेगूसराय

पटना Live डेस्क. जो मां सहारा थीं..उसने बेसहारा छोड़ दिया…जो खाना खिलाती थी..उसकी सासें अब थम चुकी हैं…जिसकी ममता की छांव में जिंदगी गुजार रहे थे ये मासूम बच्चे…उस छांव ने अपना आंचल हटा लिया है…मां..मां कहकर जो बच्चे सुबह शाम उसकी निगरानी में रहते थे..उपरवाले ने उसको इन बच्चों से छीन लिया है..छह माह का यह मासूम जिसका सहारा केवल मां थी..उसे भाग्य के भरोसे छोड़कर यह मां दुनिया से विदा हो चुकी है…इन पांच मासूमों को देखने वाला इस परिवार में कोई नहीं है…पिता जिसने जन्म दिया वो सालों पहले घर छोड़कर परदेश जा चुका है..उसने इस तरीके से अपने बच्चों से मुंह मोड़ा मानों ये मासूम बच्चे उसके हो ही नहीं.. स्थानीय लोग बताते हैं कि गरीबी से तंग आकर महिला के पति ने इस गांव को ही छोड़ दिया..परदेश जाने के बाद उसने एक बार भी बच्चों की खोज खबर नहीं ली..किस्मत देखिए इस महिला के मायके में भी कोई नहीं है जो इन बच्चों का सहारा बन सके.. आखिर मां ही तो थी सहारा इन अबोध बच्चों की जिसे भी उपरवाले ने छीन लिया…बड़ी बेटी जो थोड़ी बहुत समझदार है..अपने छोटे बहन भाईयों को झूठा दिलासा दे रही है…छोटी बेटी मरी हुई मां का चेहरा निहार रही है..और बस एक ही सवाल पूछ रही है कि आखिर तुम कहां चली गई मां…दुनिया..समाज से लड़ते हुए इस बेबस मां ने किसी तरह पांच बच्चों का पाला..उसे किसी तरह की कठिनाई नहीं होने दी..सारी मुसीबतों को झेला..आज वहीं मां इन मासूमों को जिंदगी भर की मुसीबतों में डालकर दुनिया से रुखसत हो चुकी है…मामला बेगूसराय के बाजोपुर गांव का है…कोई नहीं जानता था कि शौच के लिए निकली महिला काल के गाल में समा जाएगी…शौच के लिए जाने के क्रम मे ही इस महिला पर ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा…जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई…गांववालों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से जर्जर हो चुके तार को बदलने के लिए कहा..लेकिन सरकारी उदासीनता का हाल आप बखूबी जानते हैं..कई बार मांग के बाद भी विभाग ने तार को नहीं बदला…और आखिरकार जर्जर हो चुका तार महिला के लिए काल बन गया…इन पांच मासूमों की मां को उसके बच्चों से जुदा कर दिया…हादसे से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और प्रशासन से बच्चों को मुआवजा दिलाने की मांग की…लोगों का हंगामा देख मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को उचित मुआवजे का भरोसा दिया और साथ ही बच्चों को मौके पर ही दो हजार रुपए की सहायता दी…इसके बाद ग्रामीणों ने महिला के शव को मौके से उठने दिया…

 

Comments are closed.