बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू यादव की बेटी मीसा भारती पर बड़ी कार्रवाई, ED ने दिल्ली स्थित फार्म हाउस किया सील

201

पटना Live डेस्क. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के मामले में फंसी लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर प्रवर्तन निदेशालय ने एक और बड़ी कार्रवाई की है.. मंगलवार को ईडी ने दिल्ली स्थित बिजवासन में मौजूद फॉर्म हाउस सील कर दिया है.. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इसे सील किया गया है.. मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने शैल कंपनियों के जरिये आए पैसे से यह फार्म हाउस खरीदा है..

इतना ही नहीं, मिशेल कंपनी के नाम पर ही फार्म हाउस खरीदा गया था.. पता चला है कि वर्ष 2008-09 में शैल कंपनियो के जरिये पैसा आया था.. लालू यादव उस दौरान रेल मंत्री थे..

गौरतलब है कि आठ जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ही ईडी ने मीसा भारती और शैलेष के दिल्ली स्थित 3 ठिकानों पर छापे मारे थे.. वहीं, शैलेष से करीब 8 घंटे पूछताछ भी की गई थी.. ईडी के अफसर शैलेष को पूछताछ के लिए अपने साथ भी ले गए थे..

ईडी ने मीसा भारती के दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास बिजवासन फार्महाउस, सैनिक फार्म और घिटोरनी के ठिकानों पर छापे मारे थे..

 

 

Comments are closed.