बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भीषण गर्मी को देखते हुए पटना डीएम ने दिये 14 मई से सरकारी स्कूलों को गर्मी छुट्टी के आदेश

179

पटना Live डेस्क। सूबे में पड़ी रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने आम आदमी को व्याकुल कर दिया है।गर्मी का प्रकोप ऐसा है कि पटनावासियों को सुबह के वक्त भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह में बढ़ते गर्मी और लू को देखते हुए पटना डीएस संजय कुमार अग्रवाल ने सभी सरकारी स्कूलों को गर्मी की छुट्टी देने का निर्देश दिया है।

अपने आदेश पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल 14 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित कर दें। दरअसल अमूमन गर्मी की छुट्टी सरकारी विद्यालयों में जून के प्रथम माह में होती थी। लेकिन सुबह से धूप की बढ़ती तपिश और गर्म हवाओं से बढ़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए जिलाधिकारी को ये फैसला लेना पड़ा है।डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए गर्मी कि छुट्टी 14 मई से ही करने के आदेश दे दिये है।

Comments are closed.