बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (Exclusive वीडियो) – कस्टम विभाग की पटना में बड़ी कार्रवाई ,दुबई मार्का का एक करोड़ का गोल्ड बिस्किट समेत जेवरात,कैश भी बरामद

272

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में कस्टम विभाग की जबरदस्त कार्रवाई में पटना जंक्शन से एक बड़े गोल्ड स्मगलर को प्लेटफॉर्म नंबर 5 से अपने कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर जैसे ही भागलपुर लोकमान्य तिलक पहुची पहले तैयार कस्टम विभाग की टीम धड़धड़ाते हुए ट्रेन के ए-1 कोच में प्रवेश किया ट्रैवल एक व्यक्ति को दबोच लिया। दबोचे गए गोल्ड स्मगलर की पहचान उपेन्द्र सिंह के तौर पर हुई। अपने कब्जे में लेने के बाद जब उसके समान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दुबई मार्का का गोल्ड बिस्किट और गोल्ड की ज्वेलरी बरामद की गई है। दो गोल्ड बिस्किट मिले जिनका वजन 2 किलो 388 ग्राम है। वही बरामद गोल्ड ज्वेलरी का वजन 928 ग्राम है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई। वही गोल्ड स्मगलर के पास से टीम ने 7 लाख 90 हजार रुपए कैश भी बरामद किया।

उपेन्द्र इस गोल्ड बिस्किट,ज्वलेरी और कैश को लेकर पंजाब जाने वाला था। वो दिल्ली से भागलपुर आया था। झांसा देने के लिए इसने पंजाब की डायरेक्ट ट्रेन नहीं पकड़ी।लेकिन कस्टम के अधिकारी भी इसके हर मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। दुबई मार्का वाली गोल्ड बिस्किट इसके पास कहां से आई इस बात का पता लगाया जा रहा है।

Comments are closed.