बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना: गांधी जयंती के दिन भी खुले रहेंगे राजधानी पटना के सभी स्कूल,जिलाधिकारी ने स्कूलों को भेजा पत्र

165

पटना Live डेस्क. 2 अक्टूबर के दिन राजधानी पटना के सभी स्कूल खुले रहेंगे…हालांकि इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है…कारण है कि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है…लेकिन राजधानी पटना के जिलाधिकारी ने राजधानी के सभी स्कूलों के खुले रखने के संबंध में एक पत्र स्कूलों को जारी किया है… इस पत्र में यह दर्शाया गया है कि गांधी जयंती समारोह के बाद बच्चों को बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी…जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में इस समारोह के आयोजन को अनिवार्य किया है.. शपथ ग्रहण में स्कूल के तमाम विद्यार्थी के साथ शिक्षक और प्रिंसिपल भी शामिल होंगे…समारोह के बाद हर स्कूल को शपथ में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या भेजनी होगी….इसकी सूची एनआईसी की साइट पर अपलोड होगी…

Comments are closed.