बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नालंदा पुलिस की बड़ी करवाई,ठग गिरोह का हुआ पर्दाफाश-विदेशी मुद्रा,फर्जी बैंक एकाउंट के साथ 5 गिरफ्तार

224

पटना Live डेस्क। बिहारशरीफ गुरुवार को शाम 5:00 बजे पंजाब नेशनल बैंक, नूरसराय के मैनेजर दिनेश प्रकाश के द्वारा नूरसराय थाना अध्यक्ष को लिखित रुप से सूचित करते हुए एक व्यक्ति जितेंद्र कुमार उर्फ शिवम सोनी को सुपुर्द करते हुए बताया कि यह फर्जी तरीके से पीएनबी बैंक में खाता खुलवाया और पासबुक एवं एटीएम कार्ड लेने आया तो मैनेजर को शक हुआ।जब उन्होंने पूछताछ किया तो उन्हें पता चला कि पूर्व में उक्त बैंक के खाता संख्या 0814 00000 2000 500 से 4 लाख रुपये की फर्जी तरीके से निकासी की गयी है और वह झूठ बोल रहा था कि किसी दूसरे खाते पर चार लाख रुपया ट्रांसफर हो गया है, जिसकी जांच मैनेजर के द्वारा करने के बाद उक्त खाता फर्जी निकला।उसके बाद जितेंद्र कुमार उर्फ शिवम सोनी को बैंक मैनेजर के द्वारा नूरसराय थाने को सुपुर्द कर दिया गया ।अभियुक्त जितेंद्र कुमार सोनी के बताए अनुसार उसके निशानदेही पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था,विजय कुमार, थानाध्यक्ष नूरसराय एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी किया गया तो लहेरी मोहल्ला ,मस्जिद गली निवासी विनोद शाह के मकान से अभियुक्त सतीश कुमार उर्फ सुमित पटेल, मनीष कुमार ,राहुल कुमार के कमरे की तलाशी लिया गया तो उक्त लोगों के कमरे से डेल कंपनी का एक लैपटॉप ,एक कीबोर्ड ,₹90000 नगद ,6 सैमसंग कंपनी का मोबाइल ,एसबीआई का 13 पासबुक ,दो मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का पासबुक,06 एसबीआई का चेक बुक, 18 फर्जी आधार कार्ड, 11 विभिन्न नामों का वोटर कार्ड ,25 फर्जी एटीएम कार्ड ,9 फर्जी पैन कार्ड व अमेरिकन डॉलर बरामद किया गया तथा मानपुर थाना अंतर्गत पल्ली गांव में छापेमारी करने पर अशोक चौधरी के घर से एक लैपटॉप डेल कंपनी का एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया।

पकड़ाए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह लोग फर्जी खाता और एटीएम कार्ड खुलवाते हैं तथा लोगों को फोन करके चेहरा पहचानो इनाम पाओ कर ठगी करते हैं तथा फर्जी खाता में पैसा मंगवाकर पैसा की निकासी कर लेते हैं। यह करवाई नालंदा पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Comments are closed.