बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (CcTv footage) देखिये पटना में कैसे दिनदहाड़े दुःसाहसी बाइक सवार अपराधियों ने लुटे 3 लाख रुपये

207

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में गुरुवार का दिन अपराधियों के नाम रहा जिन्होंने महज कुछ घंटों में शहर में कैश लूट की घटनाओं को न केवल अंजाम दिया बल्कि पुलिस की सुरक्षा के दावो की धज़्ज़िया उड़ाते हुए फरार होने में कामयाब रहे। पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपूरी इलाके से बाइक सवार अपराधियों ने एक विकलांग (हैंडीक्राफ्ट ) से तीन लाख रूपये की लूट कर फरार हो गए। जिसकी सारी बारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई । वही पीड़ित ने लूट का मामला आलमगंज थाने में दर्ज कराया है। जहाँ पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बाइक सवार दोनों लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है। बताया जाता है बजरंगपुरी इलाके के रहने वाले अरुण कुमार जमींन के खरीद बिक्री का कारोबार करते है। पीड़ित अरुण कुमार की माने तो वे राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति से जमींन के व्याना का तीन लाख रुपया लेने अगम कुआं के स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंचे थे और तीन लाख रूपये बैग में लेकर अपने घर बजरंगपूरी की ओर रवाना हुए ,जहाँ घर के दरबाजा के पास पहुँच कर घर का बेल बजा रहे थे की बाइक सवार दो व्यक्ति बहां आ धमका और किसी का पता पूछने लगा । इस दौरान मौक़ा पाकर अपराधी बैग छीन लिया और भाग निकले,हलाकि की पीड़ित ने शोर मचाया पर लुटेरे बाइक से फरार हो गए।

Comments are closed.