बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG न्यूज़– पटना में DSP लॉ एंड आर्डर बने राकेश कुमार तो फतुहा के SDPO बने मनीष कुमार सिन्हा, सूबे में कुल 22 डीएसपी का भी हुआ तबादला

854

पटना Live डेस्क। सूबे में गिरती कानून व्यवस्था और अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा तबादलों के जरिए विधि व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पहले दिन यानी 28 सितंबर 8 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। फिर लगातार दूसरे दिन यानी 29 सितंबर को पुनः एक बार 5 जिलों के एसपी का समेत कुल 7 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब लगे हाथ 22 DSP रैंक के अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है।
इन तबादलो में राजधानी पटना के दानापुर SDPO से हटा कर मनोज कुमार तिवारी को बेगूसराय सदर का SDPO बनाया गया है। वही पटना में लॉ एंड आर्डर रहे मनोज कुमार सुधांशु को भागलपुर में स्थांतरित किया गया है। वही अब तक विशेष शाखा में  तैनात रहे राकेश कुमार को बतौर DSP विधि व्यवस्था पटना तैनात किया गया है। वही लंबे दौर तक पटना में थानेदारी कर चुके  मुद्रिका प्रसाद को महुआ का SDPO बनाया गया है तो वही अजय कुमार को नालंदा का SDPO बनाया गया है। वही बातौर एसडीपीओ शेरघाटी रहे मनीष कुमार सिन्हा को पटना जिले के फतुहा का SDPO बनाया गया है। वही, अगर इन तबादलो के बाबत नालन्दा जिले का उल्लेख कर तो जिले में तैनात और तेज तर्रार डीएसपी अधिकारियों शुमार युवा डीएसपी इमरान परवेज को SDPO सदर बिहार शरीफ तैनाती दी गई है। उल्लेखनीय है कि अबतक इमरान बतौर डीएसपी मुख्यालय के तौर पर जिले में तैनात रहे है।देखें पूरी लिस्ट –     

                  

Comments are closed.