बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (exclusive) जहानाबाद में सरेआम 13लाख 52 हज़ार लुटे

405

पटना Live डेस्क। जहानाबाद में पुलिस के तमाम दावो की धज़्ज़िया उड़ाते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश वैन से 13 लाख 52 हज़ार लूट लिए है। और बड़े आराम से हथियार चमकाते हुए फरार हो गए।                                                         मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े जिला मुख्यालय स्थित एसआईएस ऑफिस के पास से ही बंदूक के बल पर 13 लाख 52 हजार रुपये लूट लिये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह एसआईएस ऐजेंसी के कर्मचारी एलआईसी का पैसा एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहे थे कि तभी पहले से घात लगाये चार हथियार बंद अपराधियों ने दिन दहाड़े 13 लाख 52 हजार दो सौ रुपये और सुरक्षा गार्ड के डबल बैरेल बंदूक को भी लूट लिया। एसआईएस के एक कर्मचारी ने बताया कि जब वह पैसों से भरा बैग लेकर एलआईसी कार्यालय से उतार कर सिक्योरिटी वैन की ओर जा रहे थे कि तभी चार-पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने बैग और सुरक्षाकर्मी का हथियार लूट लिया और घोसी की ओर भाग निकले। लूट के कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बालिका उच्च विद्यालय के समीप बंदूक सड़क किनारे फेंकी हुई है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाल ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी के कर्मी द्वारा जीवन बीमा कार्यालय से तेरह लाख रुपया निकाल कर बैंक में जमा करने ले जाया जा रहा था कि तभी लूट की घटना घटी. पुलिस अधिकारियों ने बताया की जिस तरह कर्मचारियों ने लूट की घटना के बारे में बताया है वह संदेहास्पद प्रतीत होता है। फिर भी तमाम बिंदुओं को ध्यान  में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है।

Comments are closed.