बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

इस बार सुप्रीम कोर्ट में सात के बजाय दो हफ्ते का ग्रीष्माववकाश

5,057

नयी दिल्ली, 15 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने लॉकडाउन के कारण हुए कार्यदिवसों के नुकसान की भरपाई गर्मियों की छुट्टियों में कटौती करके करने का शुक्रवार को निर्णय लिया। शीर्ष अदालत में इस बार सात हफ्ते की बजाय यह ग्रीष्मावकाश केवल दो हफ्ते रहेगा।


हर साल मई के मध्य से जुलाई की शुरुआत तक कोर्ट में छुट्टी रहती है। इस बार यह छुट्टी 18 मई से शुरू होकर पांच जुलाई को समाप्त होनी थी। लेकिन न्यायाधीशों की शुक्रवार को हुई बैठक में तय किया गया कि 19 जून तक सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होती रहेगी। इस प्रकार इस बार केवल दो हफ्ते की ही छुट्टी होगी।
शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों ने तीन दिन पहले अपनी कई सिफारिशों की फाइल मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे को सौंपी थी, इसमें सात हफ्ते की गर्मी की छुट्टियों को कम करके दो हफ्ते करने और बाकी छुट्टियों को आगे के लिए लंबित रखने की सिफारिश शामिल थी।

Comments are closed.