बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी यूसूफ हत्याकांड के गवाह को गोलियों से भूना, मौत

232
पटना Live डेस्क। बिहार में 12 मई को सिवान जिले में लोकसभा चुनाव ख़ातिर हुए मतदान के महज़ 3 दिन बाद ही अपराधियों की बंदूकों ने आग उगलना शुरू कर दिया हैं। या यूं कहें कि मतदान के बाद पहली खुरेजी की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंज़ाम देकर कर पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दे दी है। दरअसल , सीवान के रामराज मोड़ के पास बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने मुर्गा व्यवसाई की गोली मार हत्या कर दी है। मृतक रामराज मोड़ निवासी स्व. लालबाबू मियां का पुत्र श्यामबाबू उर्फ जावेद मियां है।

खुरेजी की इस वारदात के बाबत बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे श्यामबाबू घर के पास स्थित अपने मुर्गा के दुकान पर बैठा था। उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने श्यामबाबू को गोली मार दी। गोली लगते ही श्याम बाबू गिर पड़ा। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में परिजन श्यामबाबू को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.