बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में मामा ने भांजे की निर्ममता से कर दी हत्या, मोबाइल पर पिता को बताया तुम्हारे बेटे की लाश कहा फेंकी है,बवाल सड़क जाम

210

अजीत यादव, ब्यूरो प्रमुख, पटना पश्चिम

पटना Live डेस्क। राजधानी के एक्जिबिशन रोड में स्थित केनरा बैंक में जेनरेटर ऑपरेटर का काम करने वाले युवक की बेरहमी से पीट पीट निर्ममता से हत्या कर दिया गया और फिर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से धनरुआ में देवकुली गांव के पास सड़क किनारे फेंक अपराधी फरार हो गए। इधर,युवक की लाश को देखकर ग्रामीण आक्रोशित होकर पटना गया मुख्य हाईवे सड़क जाम कर बवाल काटने लगे।

मकतूल गोपालपुर थाना के भोगीपुर ग्रामवासी अपने मामा के घर रहकर पटना में बैंक में ड्यूटी करता था। मृतक के परिजनो ने युवक की हत्या में उसके मामा,मामी और मामा के साले को नामजद कराते हुए चार अन्य अज्ञात के खिलाफ भी हत्या  का मामला पटना के समाप्त चक के गोपालपुर थाना में दर्ज कराया है।
वही, शव के हालात को देखने के बाद पुलिसवालो क कहना है कि हत्या तीन दिन पूर्व ही कर शव फेंका गया है। संभवतः बुधवार को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और देर रात शव को धनरूआ थाना के देवकुली के बधार में सडक किनारे फेंक दिया गया प्रतीत होता है। इधर,घटना के विरोध में और नामज़द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने गुरूवार को देवकुली के पास पटना-गया सडक मार्ग को जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। इस संबंध में मृतक के पिता ने उसके मामा समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलवक्त सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना के देवकुली ग्रामवासी भोला पाठक का पुत्र मिथलेश पाठक अपने मामा सह गोपालपुर थाना के भोगीपुर गांव के विनय पाठक के घर में रहता था और वह पटना के लवकुश टावर स्थित केनरा बैंक में जेनेरेटर ऑपरेटर था। मिथलेश अपने मामा के घर से ही ड्यूटी आता जाता था। इधर बीते बुधवार को विनय पाठक समेत अन्य ने लाठी डंडे से पीटकर व गले में फंदा डाल मिथलेश की हत्या कर दी।
इस बाबत गोपालपुर थानेदार अजीत कुमार  ने बताया कि मिथलेश पाठक की हत्या मारपीट व गले में फंदा डाल की गई है और दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आलोक में मामले की तफ़्तीश की जा रही है।फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।उन्होंने अवैध संबंध और प्रेम प्रसंग में हत्या होने की संभावना से इनकार नही किया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर अपनी पड़ताल कर रही है ।
इस हत्याकांड के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर मृतक के पिता भोला पाठक ने अपने पुत्र मिथलेश पाठक को फोन किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आया।जब भोला पाठक ने अपने साला विनय पाठक को फोन कर अपने बेटे के बाबत दरयाफ़्त  किया तो विनय पाठक ने टाल- मटोल किया और स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया। इससे आशंकित भोला पाठक अपने छोटे पुत्र दीपक के साथ अपने साला विनय के घर भोगीपुर पहुंचा तो उसके मकान के गेट पर ताला लटका था। कुछ देर बाद विनय, उसकी पत्नी बबीता देवी,विनय का साला राजीव कुमार समेत चार लोग वहां पहुंचे और मकान का गेट खोल अंदर घुस गए। इसके बाद भोला पाठक व दीपक भी अंदर गए और फर्श पर बेटे मिथलेश का शव पडा देखा। तब विनय व अन्य ने भोला पाठक व दीपक को मारपीट कर हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया। इधर भोला पाठक व दीपक किसी प्रकार भागकर धनरूआ थाना पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी बीच बुधवार की देर रात विनय व अन्य ने मिथलेश के शव को देवकुली के बधार में सडक किनारे फेंक दिया और भोला पाठक को इसकी सूचना मोबाइल से दी।।                                                                                 गुरूवार की सुबह घटना के विरोध में व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले जामकर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर सडक जाम खत्म कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल गोपालपुर थाना होने के कारण सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में भोला पाठक ने विनय पाठक, बबीता देवी,विनय के साला राजीव कुमार समेत चार अज्ञात के खिलाफ गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना के कारण का पता नहीं चल सका था।फिलवक्त सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं।

 

Comments are closed.