ब्रेकिंग (Exclusive) पटना में गंगा नदी से युवक का शव बरामद, बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन शव लेकर चलते बने
उज्ज्वल राज अम्बष्ठ, सिटीजन रिपोर्टर
पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के काली घाट के समीप से कुछ देर पहले गंगा नदी में तैरती एक अज्ञात लाश मिलने से एक बार को सनसनी फैल गई। लेकिन खबर जैसे फैली थोड़ी देर में कुछ लोग आए और शव की पहचान अपने संबंधी राजू के तौर पर की और बताया कि मकतूल पीएमसीएच स्टाफ क्वाटर का रहने वाला है। जो अशोक राज पथ पर ही किसी निजी प्रेस में कागज मोड़ने का काम किया करता था। फिर आनन फानन में खुद को युवक का परिजन बताने वाले लोगों ने शव को नदी से बाहर निकाला और बीना पुलिस को सूचना दिए युवक की लाश को लेकर चलते बने। चुकी मामला युवक की अस्वाभाविक मौत का था घाट पर मौजूद लोगों में किसी ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी पर खबर लिखे जाने तक पुलिस नही पहुची है।
वही मिली सूचना के अनुसार मृतक राजू भयंकर नशेड़ी था। वही बकौल चश्मदिदों के शव से भयंकर बदबू आ रही थी। शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई थी। वही कई लोगों का तर्क का गई कि चुकी मामला अस्वाभाविक मौत का है फिर भी परिजन शव को ले जाने की हडबडी क्यो थे ? यह संदेह पैदा करता है ?
Comments are closed.