बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Whatsapp ने किया बड़ा बदलाव, अब आप भेजे हुए मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे आप

200

पटना Live डेस्क। बेहद लोकप्रिय चैटिंग एप्लिकेशन
व्हाट्स अप समय समय पर अपने उपभोगताओं को नई नई सुविधाएं देता रहता है। इसी कड़ी में एक बेहद अहम बदलाव करते हुए गलती से भेजे गए व्हाट्सऐप को मैसेज डिलीट करने की सुविधा को जोड़ दिया है।अब आप ऐसा कर सकते हैं। व्हाट्सऐप ने मैसेज रिवोक फ़ीचर लांच कर दिया है। इससे पहले,आईफोन ऐप में इस नए फ़ीचर को देखा गया था, जिससे यूज़र किसी कॉन्टेक्ट को भेजे गए मैसेज को एडिट या डिलीट कर सकते हैं। लेकिन अब इस फ़ीचर को व्हाट्सऐप ने भी अपने यूज़र्स के लिए लांच कर दिया है।
खबर के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर इस नए अपडेट को जारी कर दिया गया है और इसकी मदद से अब यूज़र्स भेजे गए मैसेज को पांच मिनट के अंदर ‘अनसेंड’ कर सकेंगे।व्हाट्सऐप ने इस नए रिवोक फ़ीचर को व्हाट्सऐप वेब सहित अपने सभी प्लेटफॉर्म पर लांच कर दिया है।


इसके अलवा ऐसी भी खबर है कि व्हाट्सऐप जल्द ही एंड्रॉयड वर्ज़न 2.17.148 में बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइक के लिए नए फॉन्ट शॉर्टकट जोड़ने वाला हैं। इससे टाइपिंग के दैरान टेक्स्ट को बोल्ड करने या इटैलिक बनाने के लिए टेक्स्ट में सिंबल लगाने की जरूरत नहीं होगी।

 

 

Comments are closed.