बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुशील मोदी ने बेटे का विवाह स्थल बदला तो तेजप्रताप ने कहा हमलोग न तो कोई आंतकवादी हैं, न कोई क्रिमिनल, इसलिए हमलोगों से क्या डरना…

299

पटना Live डेस्क। रविवार को जब ये खबर आई कि तेजप्रताप की धमकी के बाद सुशील मोदी के बेटे की शादी का स्थल बदला गया है तो खुद तेजप्रताप मीडिया के सामने आए।गत 22 नवंबर को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव का सुशील कुमार मोदी के पुत्र के शादी समारोह में बाधा डालने की धमकी दी थी। अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को सार्वजनिक मंच से आपत्ति जनक रूप से धमकी देने के बाद अब तेजप्रताप यादव के सुर नरम हो गए हैं।।                                                                        तेजप्रताप ने कहा है,हमलोग न तो कोई आंतकवादी हैं,न कोई क्रिमिनल, इसलिए हमलोगों से क्या डरना। उन्होंने सुशील मोदी से कहा कि वे बेफिक्र होकर अपने बेटे की शादी करें।


उल्लेखनीय है कि पूर्व हेल्थ मिनिस्टर और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सुशील कुमार मोदी के पुत्र के शादी समारोह में रुकावट डालने की धमकी वाले वीडियो के वायरल होने पर ..

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की धमकी के बाद कहा था कि तेजप्रताप वैसा कुछ नहीं करेंगे, इसलिए सुशील मोदी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।हालांकि रविवार को अखबारों में जब ये खबर छपी कि तेजप्रताप की धमकी के बाद सुशील मोदी के बेटे की शादी का स्थल बदला गया है तो खुद तेजप्रताप मीडिया के सामने आए।तेजप्रताप ने सबसे पहले सुशील मोदी को संदेश देते हुए कहा कि शादी का माहौल है,ढेरों शुभकामना।उन्होंने कहा कि वेन्यू बदलने कोई मतलब नहीं हैं, सुशील मोदी को बेफिक्र होकर पहले से तय जगह पर शादी समारोह आयोजित करनी चाहिए।हालांकि तेजप्रताप ने यह आशंका भी जताई कि उन्हें बदनाम करने के लिए कुछ लोग हंगामा कर सकते हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुरक्षा कारणों से अपने बेटे की शादी समारोह के स्थल को बदल दिया। उपमुख्यमंत्री के सचिव शैलेंद्र कुमार ओझा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुछ नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियां और दी जा रही धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुत्र उत्कर्ष-यामिनी के शादी समारोह की जगह को बदल दिया गया है।पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव ने सुशील मोदी के अपने बेटे के विवाह स्थल को बदलने के फैसले पर चुटकी ली है। रविवार को तेजप्रताप ने कहा कि मोदी जी चिंता मत कीजिए और आराम से अपने बेटे की शादी कीजिए।इस दौरान तेजप्रताप ने मोदी को बेटे की शादी के बहाने खुद यानी तेजप्रताप को बदनाम ने करने की भी नसीहत दी। मालूम हो कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजप्रताप के उस बयान जिसमें उन्होंने मोदी को शादी समारोह वाले स्थल में घुस के मारने की धमकी दी थी के बाद सुरक्षा कारणों से अपने बेटे उत्कर्ष मोदी के विवाह समारोह स्थल को बदलने का फैसला लिया। पहले शादी समारोह आगामी 3 दिसंबर को राजेन्द्र नगर स्थित शाखा मैदान से होना तय था जिसे अब बदलकर पटना एयरपोर्ट के नजदीक वेटनरी कॉलेज मैदान कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले शादी समारोह आगामी 3 दिसम्बर को दोपहर 03 से 05 बजे राजेन्द्र नगर स्थित शाखा मैदान से होना तय था जिसे अब परिवर्तित कर पटना एयरपोर्ट के नजदीक वेटनरी कालेज मैदान कर दिया गया है। सभी आमंत्रितों को इसकी संशोधित सूचना दी जा रही है।शैलेंद्र ने बताया कि इससे पहले शादी समारोह उपमुख्यमंत्री के नाते सुशील कुमार मोदी को आवंटित 5, देशरत्न मार्ग स्थित आवास से करने पर विचार किया गया था मगर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा आवास खाली नहीं किए जाने पर बिहार विधान परिषद के सभापति को आवंटित 3, देशरत्न मार्ग से करना तय किया गया। जिसे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने खाली करने के बाद दुबारा उसमें अवैध रूप से प्रवेश कर लिया। अतः उपरोक्त परिस्थितियों में उपमुख्यमंत्री के पुत्र के शादी समारोह के स्थल में परिवर्तन करना पड़ा है।

 

Comments are closed.