बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कटिहार: स्थिति में सुधार के बाद रेलवे ने युद्ध स्तर पर शुरु किया ट्रैकों की मरम्मती का काम

243

पटना Live डेस्क. भागलपुर के कोसी-सीमांचल के जिलों कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा व पूर्णिया में बहने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से गिर रहा है. जिन इलाकों में पानी कम हो चुका है वहां लोग वापस अपने घरों में लौटने लगे हैं. हालांकि अभी भी बहुत से लोग राहत शिविर और हाईवे पर सड़क के किनारे शरण लिए हुए हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी रखने का दावा कर रहा है मगर कई इलाकों के बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि उन्हें अब तक प्रशासन से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है.

वहीं पूर्वाेत्तर राज्यों से अभी भी रेल संपर्क टूटा हुआ है. कटिहार रेल मंडल द्वारा इसे ठीक करने को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.

 

Comments are closed.