बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिया कल सुबह 7 बजे से की जाएगी वोटिंग,जानें डीटेल

410

पटना Live डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है। अब यह पांचवें चरण के दरवाजे पर पहुंच चुका है। बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग कल शनिवार को होगी। इस चरण में बिहार के सभी 38 जिलों में चुनाव कराए जाएंगे। इसी चरण में सर्वाधिक पंचायतों में चुनाव होना है। बता दें कि कुल 11 चरणों में चुनाव होने हैं।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में सभी 38 जिलों में चुनाव कराजाएंगे। इस चरण में 58 प्रखंडों की 845 पंचायतों में वोटिंग होगी। इसके लिए कुल 93145 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिसमें 43068 पुरुष एवं 50077 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पांचवें चरण का चुनाव प्रचार कल शुक्रवार की शाम में ही खत्म हो गया है।


पांचवें चरण में पंचायत सदस्य के लिए 51045, ग्राम कचहरी पंच के लिए 21263, मुखिया के लिए 7143, जिला परिषद के लिए 1327 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 7454 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। पांचवें चरण में मुखिया और सरपंच पद के 845-845 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं जिला परिषद् सदस्य की 124 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के 115553-115553 तो पंचायत समिति सदस्य के 1171 पदों पर भी कल चुनाव होगा।

Comments are closed.