बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, जाने सुबह के 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

270

पटना Live डेस्क। बिहार में तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। हालांकि मतदान की काफी धीमी शुरुआत हुई है। दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत की दूसरी सूची जारी कर दी गयी है। सुबह के 11 बजे तक कुशेश्वरस्थान और तारापुर – दोनों सीटों पर कुल 21।79 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के तारापुर में 11 बजे कर 23 % मतदान का प्रयोग किया गया। वहीं, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में 20।05% मतदाता अपने मत का प्रयोग किए हैं।
आपको बता दें कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा। मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार सियासत गर्म रही और अब इन दोनों क्षेत्रों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे।
बता दें की इस उपचुनाव में कुल 5 लाख 85 हजार 961 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं, जिनके लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 716 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुशेश्वरस्थान के मतदाताओं के लिए जहां 310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं तारापुर सीट के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर 2 लाख 57 हजार 262 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 28 हजार 699 है। कुशेश्वरस्थान में महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 21 हजार 974 जबकि तारापुर में महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 234 है।

Comments are closed.