बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (Viral video) पूर्ण शराबबंदी का सच फिर हुआ वायरल,श्राद्धकर्म में छलके जाम, बीयर लेकर बार बालाओं संग लगे ठुमके

295

पटना Live डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar) सूबे में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Prohibition)का दावा करते है। लेकिन ज़मीनी हकीकत ठीक इसके उलट है। पहले पहल तो शराब कही दिखती नही थी पर मिलती हर जगह थी। पर अब तो बाकायदा मिलती भी और दिखती भी है। बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Act) की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं।ताजा मामला गया (Gaya) का है जहां के एक वार्ड सदस्य के घर में श्राद्धकर्म के दौरान जमकर शराब का दौर चला। हद तो ये की श्राद्धकर्म में बार बालाओं को नाचने ख़ातिर बुलाया गया था। फिर क्या था डांसरों के ठुमके लगने शुरू हुए तो नशे में धुत्त युवको बियर पीते हुए उनके साथ नाचने लगे। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोरहे पंचायत के डुमरी गांव में वार्ड सदस्य दिलीप यादव के घर में श्राद्धकर्म के मौके डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें स्टेज पर कुछ लोग केन बियर पीते हुए नजर आए। यह वीडियो वायरल होने के बाद शराबबंदी कानून की धाज़्ज़िया उड़ाने वालो की पहचान भी उजागर हों गई है। वायरल वीडियो में डुमरी गांव का टुन्ना यादव को चिन्हित किया गया है जो उजले रंग का शर्ट और पैंट पहने हुए है। दुन्न ने मोहरे पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव ख़ातिर नामांकन भी कर चुका है। खुलेआम बीयर पीते और डांसरों के साथ छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है।इस पार्टी का वीडियो वारयल होने के बाद गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ये वीडियो हमें मिला है। इस वीडियो में कुछ युवक एक कार्यक्रम में बीयर पीते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आधार पर फतेहपुर थाना को आदेश दिया गया है कि वीडियो में जो भी युवक हैं उनका सत्यापन कर उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

Comments are closed.