बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पश्चिम चंपारण: प्रतिबंधित मवेशी काटे जाने को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल,आरोपियों की पिटाई

214

शकील अहमद/बेतिया

पटना Live डेस्क. पश्चिम चंपारण जिले के डुमरा गांव में एक घर में प्रतिबंधित मवेशी काटे जाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति के घर में प्रतिबंधित जानवर को काटे जाने की सूचना पर ग्रामीण भड़क गए और आरोपियों की पिटाई कर दी. उसके बाद बीच-बचाव करने गए मुखिया के पति से भी आक्रोशितों ने झगड़ा किया. मामला जिले के चनपटिया प्रखंड के जैतिया पंचायत के डुमरा गांव का है जहां स्थिति की गंभीरता को देख भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. घटना की जानकारी के बाद सदर डीएसपी संजय कुमार झा डुमरा गांव पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया.

घटना के संदर्भ में एसडीपीओ संजय झा ने बताया कि मामले में जैतिया पंचायत के मुखिया पति समेत सात को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें मुखिया पति समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Comments are closed.