बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – शराब तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर जिला प्रशासन पटना का जबरदस्त प्रहार, नीलम हुई साइकल से लेकर स्कोर्पियो

232

पटना Live डेस्क। सूबे में जारी पूर्ण शराबबन्दी को पूर्ण रूप से लागू करने को कृतसंकल्प पटना जिला प्रशासन ने बेहद कारगर पहल की है। पटना डीएम संजय अग्रवाल ने शराब के व्यापार से जुड़े अपराधियों के मनोबल पर जबरदस्त ढंग से दोहरा प्रहार किया है। एक तो गिरफ्तारी के बाद से कानूनी प्रक्रिया जारी है। वही इधर पटना जिला प्रशासन पटना ने कड़ा प्रहार करते हुए राज्य में पहली बार शराब के व्यापार में संलिप्त तस्करों और अपराधियों की जब्त गाड़ियों की आम नीलामी कर दी। जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल की नेतृत्व में वाहनों की आम नीलामी की गई।


मिलर स्कूल के प्रांगण में हुई इस नीलामी में ट्रक, कन्टेनर, स्कार्पियो,इनोवा, टेम्पू से लेकर ठेला एवम साइकिल तक की नीलामी की गई।नए बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के जब्त वाहनों को पब्लिकली नीलम किया गया। आज हुई नीलामी में कुल 10 वाहनों की नीलामी से 30 लाख, 56 हजार,450 रुपए जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं।

 

Comments are closed.