बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सीपी ठाकुर के सवाल पर जेडीयू का जवाब,’कौन क्या बोलता है इसे मैं नहीं जानता’-वशिष्ठ नारायण सिंह

376

पटना Live डेस्क. मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने राज्य सरकार के दहेज प्रथा और बाल विवाह को रोकने संबंधी कानून बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए थे…अब सीपी ठाकुर के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है…जेडीयू के प्रेदश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कौन क्या बोलता है, मैं नहीं जानता… लेकिन नीतीश कुमार के फैसले से बिहार की जनता को ही फायदा मिलेगा…

दरअसल, सीपी ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसलों पर सवाल उठाए हैं… सीपी ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ शुरू किए गए अभियान पर बोलते हुए कहा कि ये दोनों अभियान तो ठीक हैं.. लेकिन इसमें जो कानून बनाए जा रहे हैं वो ठीक नहीं हैं…

गौरतलब है कि शराबबंदी के बाद अब बिहार में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान का 2 अक्टूबर को आगाज कर दिया गया है… इस अभियान की शुरूआत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों ने दहेज वाली शादी में शामिल नहीं होने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग राजनीतिक रुप से काफी जागरुक हैं और अब सामाजिक रुप से भी जागरुक होने की जरुरत है.

 

Comments are closed.