बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सृजन घोटाले को लेकर विधानसभा में हंगामा जारी,डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा-‘चोर मचाए शोर’

178

पटना Live डेस्क. विधानसभा के मॉनसून सत्र  के आखिरी दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील से इस्तीफा देने की मांग की.

राजद के सदस्य हंगामा करते वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस के सदस्य भी सीट पर खड़े होकर नारेजबाजी करने लगे. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधान परिषद की कार्रवाई 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

उधर, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सृजन घोटाले में हो रही मौत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. सरकार के इशारे पर प्रस्ताव को रोका गया. सरकार सृजन मामले में निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है. सृजन में एक नहीं बल्कि कई मौतें हुई हैं.

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि भागलपुर के अलावा और कहां से पैसा निकाला गया है. सरकार इसकी जानकारी नहीं दे रही है. तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि नीतीश और सुशील मोदी के इस्तीफे के बगैर निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. प्रतिपक्ष के नेता का पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ‘चोर मचाये शोर’. राबड़ी देवी के समय ही सृजन घोटाला शुरु हुआ था. सृजन को 24 डिसमिल जमीन कैसे दिया गया. सृजन के खाते में सरकारी धन को जमा करने का आदेश किसने दिया. मेरे बारे में कोई कागज हो तो RJD सीबीआई को दे.

कांग्रेस के नेता विजय शंकर दुबे ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है. सृजन मामले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव नहीं आने दिया गया. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सृजन मामले में कार्यस्थगन का प्रस्ताव नहीं आने देना लोकतंत्र की हत्या है.

Comments are closed.