बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नहीं रहे लालू यादव का रिम्स में इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद

282

पटना Live डेस्क। आपको याद होगा रिम्स के काफी पॉपुलर डॉक्टर उमेश प्रसाद। जब रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एडमिट थे तो डॉ उमेश प्रसाद सुर्खियों में थे। रिम्स मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ उमेश प्रसाद नहीं रहे। आज शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉ उमेश प्रसाद मल्टीपल मायलोमा नामक बीमारी से जूझ रहे थे। यह बीमारी एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। बीमार रहने के बाद भी वे व्हीलचेयर की मदद से डेली मरीज को देखते थे। वे यहां के मेडिकल बोर्ड की टीम में भी शामिल थे।
रिम्स में जब लालू यादव एडमिट थे तो डॉ उमेश प्रसाद ही इलाज करते थे। उनके ही बुलेटिन से लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी मीडिया को मिलती थी। उन्होंने लालू यादव का लंबे समय तक इलाज किया। एक माह पहले ही डॉ उमेश प्रसाद को मेडिसिन विभाग का एचओडी बनाया गया था। इससे पहले वे मेडिसिन विभाग के यूनिट इंचार्ज थे। डॉ उमेश प्रसाद के निधन से मेडिकल जगत में शोक की लहर है।

Comments are closed.