बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग – बिहार के समस्तीपुर में 8 अपराधियों ने बैंक लुटा, सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले गए

210

पटना Live डेस्क। बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों के निशाने पर बैंक है। अपराधियों ने एक बार फिर के एक बैंक कहर बरपाया है। गुरूवार को समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की अंजाम दिया घटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके की है जहां यूको बैंक को लुटेरों ने निशाना बनाया।बैंक को खुलते ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने। जानकारी के मुताबिक 5-7 की संख्या में रहे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे कितने शातिर और दुःसाहसी है इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगया जा सकता है कि जाते वक्त सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी लेते गए।
इस वारदात के दौरान कितने रुपये लूटे गये हैं इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिन बैंक के लोगों ने लाखों रुपये के लूट होने की आशंका जतायी है। नगर थाना के गोला रोड में हुई इस घटना के बाद स्थानीयु पुलिस मौके पर जांच के लिये पहुंची है।हाल के दिनों में बैंक लूट की ये दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले भी अपराधियों ने गोपालगंज में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

 

 

Comments are closed.