बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रोहतास: काराकाट थाने के दो पुलिसवालों की हुई मौत,खड़े हुए कई सवाल,एसपी ने कहा प्राकृतिक कारणों से हुई दोनों की मौत

188

रंजन सिंह राजपूत/रोहतास

पटना Live डेस्क.  क्या पुलिस महकमे में कार्य कर रहे पुलिस कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं…ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक ही थाने के दो पुलिसकर्मियों की मौत ने गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं.. रोहतास जिले में एक ही थाने के दो पुलिस कर्मचारियों की मौत कई संदेहों को जन्म दे रहा है…मामला जिले के काराकाट थाने का है जहां एएसआई के तौर पर कार्यरत जवाहर प्रसाद और सिपाही श्याम किशोर की मौत हो गई है….इन दोनों मौतों के चलते पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई..हालांकि जिले के एसपी मानजीत सिंह ढिल्लों ने दोनों पुलिसकर्मियों की मौत को प्राकृतिक मौत बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की है…इन दोनों मौत के बाद इलाके में तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं…जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है…फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को बिना पोर्टमार्टम कराये परिजनों को सौप दिया है.. जिसके बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं… एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दोनों की मौत अगल-अलग बीमारी से हुई है…

जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि एएसआई श्याम किशोर की मौत जहां दमा की बीमारी से हुई है.. वहीं जवाहर प्रसाद की मौत हर्ट अटैक से हुई है.. एसपी ने बताया कि परिजनों की इच्छा पर ही पोस्टमार्टम कराया जा सकता है. फिलहाल दोनों शवो को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Comments are closed.