बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ओडीएफ टीम को देख नदी में कूदे लोग,2 बच्चों की मौत

146

रंजन सिंह/रोहतास

पटना Live डेस्क.  रोहतास जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आया है. जहां नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. ये घटना उस समय हुई जब खुले मे शौच कर रहे दो बच्चे ओडीएफ टीम को देख नदी मे कूद गये. दोनों बच्चों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. बताया जा रहा है की चेनारी के खुर्माबाद में कुदरा नदी के किनारे खुले मे शौच करते कुछ लोगों को ओडीएफ में लगी टीम के लोगो ने खदेड़ा. जिससे भागने के क्रम मे कुछ लोग नदी में कूद गये. नदी में कूदने के बाद कुछ लोग तो तैरकर नदी से बाहर निकल गए जबकि दो बच्चे नदी में डूब गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-2 को खुर्माबाद के पास जाम कर दिया. इन लोगों का आरोप है की खुले में शौचमुक्ति अभियान मे लगी निगरानी टीम ग्रामीणों पर ज्यादती कर रही है. फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. वही अधिकारियों का कहना है की फिलहाल बच्चों की तालाश जारी है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा रहा है. उधर एनएच-2 के जाम रहने के कारण दोनों तरफ से वाहनों की लम्बी कतार लग गयी है.

Comments are closed.