बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सिवान: पेड़ के नीचे सो रहा था परिवार,अचानक गिरा पेड़ और परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

184

पटना Live डेस्क. बिहार में बदलते मौसम के बीच बुधवार को एक विशालकाय पेड़ के गिरने से पांच लोग दब गए. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है जिन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिएक पीएमसीएच रेफर कर दिया है. यह घटना सिवान जिले के उसरी बुजुर्ग की है. जानकारी के मुताबिक इस घटना के शिकार हुए लोग उसी विशालकाय पेड़ के नीचे सो रहे थे. पेड़ गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पेड़ को हटाने का काम शुरु किया लेकिन पेड़ की शाखा के नीचे दबी महिला को लोग बचा नहीं सके. हालांकि पेड़ के नीचे गंभीर रुप से घायल लोगों को ग्रामीणों ने निकाला और उऩ्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा. महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते पेड़ के नीचे की मिट्टी खिसक गई थी जिससे पेड़ झुक गया था. लोगों का कहना है कि उनलोंगों ने परिवार को पेड़ के नीचे सोने से मना भी किया था लेकिन वो नहीं माने और रात में सोने के दौरान ही यह दुखद हादसा हो गया.

ग्रामीणों द्वारा पेड़ को हटाने का काम जारी है. जानकारी दिये जाने के बावजूद प्रशासन की टीम के मौके पर देर से पहुंचने से लोगों में खासा आक्रोश है.

 

 

 

Comments are closed.