बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर (वीडियो) पीपा पुल आज यानी बुधवार की शाम से होगा बन्द, यात्रियों में मायूसी

268

बृज भूषण कुमार,ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण पीपा पुल निर्माण कम्पनी द्वारा पटनासिटी के गाय घाट स्थित महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बना पीपा पुल को 21 जून से बंद कर दिये जाने की घोषणा कर दी गई है। इसको लेकर गंगा पार आने जाने वाले यात्री खासे चिंतित है। पीपा पुल खोले जाने के बाद यात्रियों को गंगा पार जाने के लिए फिर से महात्मा गाँधी सेतु का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर यात्रियो में मायूसी देखी जा रही है।
21 जून से पीपा पुल खोलने का काम शुरू कर दिया जायेगा। वही यात्रियों का कहना रहा की गंगा का जल स्तर में वृद्धि होने और मानसून आने पर सुरक्षा के दृष्टि कोण से हर साल जून माह में पीपा पुल खोला जाता है। वही गंगा पार जाने के लिए गाँधी सेतु का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में जाम के कारण यात्रियो को 30 मिनट का सफर दो घंटो में पूरा करना पड़ेगा। वही पीपा पुल की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी का कहना था की गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण यात्रियों के सुरक्षा के दृषिकोण से हाजीपुर से पीपा पुल आज शाम से बंद कर दिया जायेगा साथ ही 21 जून से पुल को खोलने का काम शुरू कर दिया जायेगा। गौरतलब है की पीपा पुल के सहारे प्रति दिन लगभग 20 हजार वाहन गुजरते है। पीपापुल का उपयोग करने वाले यात्रियों का कहना था की सरकार को इस पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो।

Comments are closed.