बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सूबे में आसमानी आफ़त का कहर अब तक 26 लोगो की हुई मौत

142

पटना Live डेस्क। एक ओर जहां आसमान से बरसती बूंदे किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है। वही दूसरी तरह आसमान से गरजते बादलो के घर्षण से उत्पन्न बिजली सूबे में कहर बरपा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अबतक सूबे में आसमानी आफत वज्रपात से 26 लोगो की दर्दनाक मौत की पुष्टि की है। वही रविवार की रात 9 बजे तक बिहार में वज्रपात से मरनेवालों की संख्या 26 पहुंच गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जिलो में मरने वालों की संख्या इस प्रकार है…

पटना 4
नालंदा 1
रोहतास 5
गोपालगंज 1
औरंगाबाद 1
भोजपुर 3
सिवान 1
सारण 2
वैशाली 4
बक्सर 3
अररिया1

Comments are closed.