बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नवादा: करमा पर्व के लिए गए थे मिट्टी लाने,लेकिन उधर से आई दोनों भाईयों की लाश

198

पटना Live डेस्क. नवादा जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई..यह हादसे पानी में डूबने के चलते हुई..पहली घटना जिले के रुपौ थाना इलाके की है जहां दो भाई कर्मा पर्व के लिए मिट्टी लाने गए थे..इसी दौरान आहार में डूबने से दोनों की मौत हो गई.. जानकारी के मुताबिक पहले भाई को डूबने से बचाने के दौरान दूसरे की भी मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे रूपौ बाजार में मातमी सन्नाटा फैल गया और लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.

उचित मुआवजे के लिए लोगों ने शव के साथ घंटो रोह-रूपौ मार्ग को जाम कर दिया. बीडीओ और सीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. प्रकृति आपदा के तहत आश्रितों को 4 लाख के मुआवजे की अनुसंशा की गई हैं.

दूसरी घटना नरहट में हुई जहां एक लड़की की आहर में डूबने से मौत हो गयी. अपने सहेलियों के साथ कर्मा पर्व के लिए नहाने के लिए गयी हुई थी उसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Comments are closed.