बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पश्चिम चंपारण: स्नान करने गए बच्चे नदी में डूबे, 2 की मौत, एक की तलाश जारी

356

पटना Live डेस्क. पश्चिम चंपारण जिले में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है जहां नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है. मामला जिले के गौनहा प्रखंड के श्रीरामपुर गांव का है जहां तीनों बच्चे स्नान करने के लिए पास की ही नदी में गए हुए थे. भारी बारिश के चलते फिलहाल यह नदी उफान पर है. नहाने के दौरान ही दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. इस दौरान डूब रहे दोनों बच्चों की चीख-पुकार सुनकर तीसरा बच्चा भी उसे बचाने की कोशिश करने लगा और गहरे पानी में चला गया और बचाने के दौरान तीसरा बच्चा भी डूब गया. बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोगों ने किसी तरह दो बच्चों को पानी से बाहर निकाला. दोनों बच्चों को पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल ग्रामीण अपने स्तर से तीसरे बच्चे की खोज में लगे हुए हैं लेकिन अबतक उसका पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद मृत बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. मृत एक बच्चे के पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये बच्चे नदी में स्नान करने गए हुए हैं. उन्होंने कहा कि काफी देर तक जब बच्चा घर में नहीं दिखा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने बच्चे की खोजबीन शुरु की और जबतक उन्हें जानकारी मिली तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची विधायक भागीरथी देवी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और उनसे घटना की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि गोताखोर की टीम को सूचना दे दी गई है जो बच्चे की खोजबीन में जुटे हुए हैं और जल्दी ही तीसरे बच्चे की तलाश पूरी कर ली जाएगी.

Comments are closed.