बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के इस मंत्री ने लालू यादव पर किया बड़ा हमला, कहा- कोर्ट को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए

331

पटना Live डेस्क। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जनसभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। लंबे समय बाद जनता के बीच लौटे लालू यादव को देखने के लिए अपार जनसैलाब उमड़ा था। तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों पर लालू यादव का भाषण सुनने के लिए काफी लोग आये थे। हालांकि लालू यादव के चुनाव प्रचार को लेकर नीतीश सरकार के मंत्री ने निशाना साधा है। बिहार सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने लालू यादव के प्रचार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बिहार सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने लालू यादव के प्रचार को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कानून तोड़ना लालू प्रसाद यादव की फितरत है। कोर्ट ने जमानत उनके स्वास्थ्य की वजह से दिया था ना कि प्रचार करने के लिए। उन्होंने कहा कि लालू यादव कानून तोड़कर चुनावी फायदा लेने में लगे हैं। कोर्ट को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।
बता दें कि लगभग छह साल बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जनसभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी ने उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं। मैं जनता को प्रणाम करने आया हूं। लोकशाही के सामने कोई नहीं टिका है। यह लड़ाई सरकार और जनता के बीच में है।

Comments are closed.