बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अगले दो दिनों तक बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

453

पटना Live डेस्क। बिहार में मौसम अचानक बदला हुआ दिख रहा है। पटना समेत राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम झारखंड और बिहार के आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुुआ है। धीरे-धीरे इसके उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने और बिहार के अधिकांश भागों को प्रभावित करने का अनुमान है। इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक 35-45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है। मानसून ने इस बार मौसम विज्ञानियों को चिंतित कर दिया है। बिहार समेत देश के तमाम हिस्‍सों में मानसून का असर अभी दिख रहा है। नवादा, जमुई जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार 3 अक्टूबर तक वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट है। पटना, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय के लिए भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि गया, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय और मुंगेर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया और सहरसा के लिये अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा , बेगूसराय और अररिया में भारी बारिश के आसार हैं।

Comments are closed.