बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

फिर बढ़ी रसोई गैस की कीमत, जानें अब कितने पैसे देने होंगे

488

पटना Live डेस्क। एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतें बढ़ गई है। आज यानी 1 सितंबर से रसोई गैस के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 958 रु थी वो अब बढकर 983 रु हो गई है। घरेलू गैस सिलेंडरों में 25 रु की वृद्धि की गई है।

वहीं दूसरी ओर नन डोमेस्टिक 5 किलोग्राम वाला छोटे सिलेंडर की कीमत में भी 9 रु की वृद्धि की गई है। पहले यह सिलेंडर 353.50 रु था जो बढकर 362.50 रु हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से लोगों के बजट पर खासा प्रभाव पड़ेगा।

घरेलू रसोई गैस के साथ कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी वृद्धि कर दी गई है। ऐसे सिलेंडरों का उपयोग रेस्टोरेंट और होटलों में होता है। 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत अगस्त महीने में 1836.00 रुपये थी लेकिन अब इसके लिए 1909.50 रुपये का भुगतान करना होग। इसकी कीमत में 73.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी तरह से 47.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 4584.50 रुपये से बढ़कर 4768.00 रुपये हो गई है।

 

Comments are closed.