बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार उपचुनाव में जीते जेडीयू के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

220

पटना Live डेस्क। उपचुनाव में नवनिर्वाचित दोनों विधायकों ने शपथ ली। विधानसभा में आयोजित समारोह में दोनों को स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने शपथ दिलायी। राज्यपाल फागू चौहान ने स्पीकर को इस कार्य के लिए अधिकृत किया था। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। शपथ के बाद नवनिर्वाचित विधायकों ने सीएम नीतीश के पास जाकर आभार जताया। वहीं अन्य लोगों ने नवनर्वाचित विधायकों को बधाई दी।
दरअसल, मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान विधासभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। दो नवंबर को मतगणना हुई थी। इसके बाद तारापुर से जेडीयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी ने जीत दर्ज की थी। जीत के बाद दोनों ने पटना में आकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
इस जीत के साथ ही कुशेश्‍वरस्‍थान विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार रहा। कुशेश्वरस्थान से जेडीयू के अमन भूषण हजारी 12698 मतों से विजेता घोषित किए गए हैं। 23वें व अंतिम राउंड की गिनती में जदयू को 59882 और राजद को 47184 मत मिले थे। वहीं दूसरी ओर तारापुर सीट पर भी जेडीयू ने जीत दर्ज की है। यहां जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 78966 मत प्राप्त किये। वहीं राजद उम्मीदवार को 75145, कांग्रेस को 75145 और लोजपा प्रत्याशी को 5350 वोट मिले थे।

Comments are closed.