बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सबसे बड़ी खबर-कौन कहता है “इंसानियत” मर चुकी है, इस महामानव के रहते तो बिल्कुल नही “सोनू को पटना Live का सलाम”

248

पटना Live डेस्क। अमूमन हम रोज़ ब रोज़ हम तमाम ऐसी खबरें विभिन्न माध्यमो से पढ़ते और सुनते है कि महज चांदी के चंद सिक्को या ज़मीन के टुकड़े या महज छोटे से निजी स्वार्थ खातिर भाई भाई का तो पिता पुत्र का रिश्तेदार अपने रिश्ते का खून पानी की तरह बहा रहे है। लेकिन इस घुप्प अंधेरे में भी कुछ गुमान फरिश्ते मौजूद है जो इंसानियत, मानवता और करुणा के भाव को अक्षुण्ण बनाये हुए है। ऐसा ही एक नाम है सोनू यादव। जो महज एक सूचना पर निस्वार्थ भाव से रात के अंधेरे में कई किलोमीटर दूर से चलकर एक अनजान की जीवन रक्षा खातिर पहुच जाता है। न केवल पहुचता है बल्कि अपना खून देकर अनजान औरत के प्राणों की रक्षा करता और पुनः एक बार उन्ही राहों से होता अपने घर को लौटा जाता है ताकि किसी अन्य की मदद कर सके। धन्य है यह महामानव पटना Live की पूरी टीम मुंगेर वासी सोनू जी को सलाम करती है। 

Comments are closed.