बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भवन निर्माण विभाग का इंजीनियर निकला करोड़पति, भ्रष्टाचार कर बनाई इतनी संपत्ति

605

पटना Live डेस्क। भ्रष्ट इंजीनियर के आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की तो खुलासा हुआ कि 24 साल की नौकरी में 21 फ्लैट खरीद लिये। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई में यह भी पता चला कि भवन निर्माण विभाग के पाटलिपुत्र डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार करोड़ों के मालिक हैं। निगरानी ने उसके दो ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है।

भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर मदन कुमार के पटना के गोला रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी के आवास व पाटलिपुत्र डिवीजन के कार्यालय में रेड के दौरान लगभग 13।75 लाख नगद के अलावा सोने-चांदी के जेवरात व निवेश से संबंधित कागजात भी मिले हैं। 20 बैंक खातों में करीब 98 लाख रुपये भी जमा पाए गए। निगरानी विभाग के अनुसार, कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के खिलाफ 2,26,44000 रुपये आय से अधिक संपत्ति पाये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पटना स्थित आवास से 7 लाख के करीब नगद, सोने-चांदी के आभूषण और निवेश से संबंधित कागजात मिले हैं, जबकि दफ्तर से 6।75 लाख रुपये कैश मिला है। जेवरात में आधा किलो चांदी और 314 ग्राम सोना शामिल है। इनके पास से 3 करोड़ 56 लाख 44 हजार की संपत्ति पाई गई है, जबकि हिसाब करने के बाद पति-पत्नी की आमदनी 1।74 करोड़ रुपये ही होती है।

Comments are closed.